Thursday, January 23, 2025

गया में इनकाउंटर, पुलिस ने अपराधी के पांव में मारी गोली

Share

पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे इलाज को लेकर तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा जब्त किया है.

गया में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए इनकाउंटर में एक अपराधी के घायल होने की सूचना है. अपराधी के पांव में गोली लगी है. शुक्रवार की सुबह गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में कुख्यात अपराधियों व पुलिस टीम के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान पुलिस के इनकाउंटर एक्सपर्ट ने कुख्यात पगला मांझी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल अवस्था में पगला मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. डेल्हा इलाके में छापेमारी जारी है. सिटी एसपी के निर्देश पर वहां काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी.

गुप्त सूचना के बाद गठित हुई टीम

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को पगला मांझी के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में छिपे होने की सूचना मिली थी.सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में ऑपरेशन शुरू हुआ. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित कई इनकाउंटर एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया.

घायल अपराधी का चल रहा उपचार

शुक्रवार की सुबह पूर्व से चिह्नित किये गये कुख्यात पगला मांझी के ठिकाने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और उसे घर से बाहर निकलने को मजबूर किया. लेकिन, अपने आप को चारों तरफ से घिरा देख कुख्यात बदला मांझी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया. अपने ऊपर फायरिंग होता देख पुलिस टीम ने जबावी फायरिंग की. इसी कार्रवाई में कुख्यात पगला मांझी के पैर में गोली लगी और जख्मी होकर गिर पड़ा. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे इलाज को लेकर तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा जब्त किया है.

काफी दिनों से थी पुलिस को तलाश

हाल के दिनों में मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना इलाके में अपराधिक घटनाओं को लगातार बढोतरी हो रही थी. इसको देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. उसी दौरान पगला मांझी गिरोह ने मानपुर ओवरफ्लाई के पास डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. साथ ही पुलिस कर्मियों से हथियार की लूट भी हुई. तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की गया थी. इसके कुछ ही घंटों में लूटा गया बुलेट एक नाले से बरामद कर लिया था. लूटा गया पुलिस हथियार भी बरामद किया था. इसी मामले का मास्टर माइंड पगला मांझी था. गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गहरे पहाड़तल्ली मुहल्ले का रहनेवाला पगला मांझी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.

Read more

Local News