Friday, April 18, 2025

गया में अर्द्धनग्न हालत में मिला अज्ञात महिला का शव, चेहरा गमछे से बांध हाथ-पैर पर किया गया है हथियार से वार

Share

गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गोपीमोड़ गांव के पास सड़क किनारे एक अर्द्धनग्न महिला का शव बरामद हुआ. शरीर पर चोट और धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीमोड़ गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक महिला का अर्द्धनग्न शव मिला. शव की हालत बेहद दर्दनाक थी. चेहरा काले गमछे से कसकर बांधा गया था, हाथों और पैरों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन शरीर पर मौजूद चूड़ियां और पायल यह संकेत दे रही हैं कि वह शादीशुदा थी.

महिला के दोनों हाथों पर हैं गहरे कट के निशान

महिला के दोनों हाथों पर गहरे कट के निशान हैं, जिससे अंदेशा है कि किसी ने जानबूझकर हाथ पर बने टैटू को मिटाने की कोशिश की. साथ ही चेहरे और ठुड्डी पर भी गंभीर चोटों के निशान हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से इलाके में एक अनजान महिला देखी जा रही थी. जो खामोश रहती थी और किसी से बातचीत नहीं करती थी. आशंका जताई जा रही है कि मृतका वही महिला हो सकती है.

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और अपराध की प्रकृति की पुष्टि हो सकेगी.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है. इस घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वीभत्स घटना पहले कभी नहीं हुई. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Read more

Local News