Friday, March 21, 2025

गया-चाकंद के बीच फाटक के पास फंसा ट्रैक्टर, रुकी रही रांची-पटना वंदे भारत, मची अफरातफरी

Share

पटना की तरफ से गया जंक्शन आ रही पटना-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन को भी चाकंद स्टेशन के बाद रोकना पड़ा. इस कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

गया-पटना रेलखंड स्थित 63/बी समपार फाटक के पास शुक्रवार को सीमेंट लदा हुआ ट्रैक्टर फंस जाने के कारण 45 मिनट तक रेल परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को गया में रोका गया. रेलवे फाटक के पास फंसे ट्रैक्टर के बारे में आसपास के लोगों इसकी सूचना आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों को दी.

Whatsapp Image 2025 03 21 At 6.49.48 Pm

कैसा क्लियर हुआ लाइन

सूचना मिलने के बाद आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की. वहीं दानापुर और डीडीयू मंडल के सिक्युरिटी कंट्रोल को इसकी सूचना मिलने के बाद जहानाबाद से पीडब्लूआई, रेलवे सुरक्षा बल और परिचालन विभाग की टीम और डीडीयू मंडल के गया जंक्शन से डिप्टी एसएस के नेतृत्व में परिचालन विभाग की टीम पहुंची. इसके बाद फंस चुके ट्रैक्टर से सीमेंट की बोरियों को उतारा गया और रेल फाटक से हटाया गया. इसके बाद लाइन क्लियर किया गया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने किया जब्त

लापरवाही बरतने के आरोप में आरपीएफ की टीम ट्रैक्टर व ट्रॉली को जब्त कर थाने लायी. घटना के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हो गया. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है. ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद मालिक की पहचान कराने के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की गयी है. वहीं चालक को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Read more

Local News