सरायकेला-खरसावांजिले के गम्हरिया में बाजार में आग लग गई. इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. शुक्रवार देर रात गम्हरिया बाजार में अचानक आग लग गई. कई सब्जी की दुकानें और होटल जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है. हालांकि, स्थानीय लोगों को आग लगने की जानकारी हो गई. तत्काल सभी ने मिलकर आग को नियंत्रित कर लिया. इसकी वजह से कई दुकानें और होटल जलने से बच गए. एक बड़ा हादसा भी टल गया. स्थानीय लोगों ने कहा है कि रात के करीब एक बजे बाजार के आसपास रहने वाले लोगों ने देखा कि कुछ दुकानों में आग लगी है. दुकानों को जलता देख लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. साथ ही दुकानदारों को भी दुकानों में आग लगने की सूचना दी. थोड़ी ही देर में बाजार के दुकानदार वहां पहुंच गए. सभी ने मिलकर आग पर थोड़ी देर में काबू पा लिया, लेकिन तब तक बहुत सी दुकानें जल चुकीं थीं. लाखों का नुकसान हो चुका था.
Share
Read more