-बोकारो के चंदनकियारी स्थित संगीत नाटक अकादमी के छऊ केंद्र के छऊ नृत्य के 150 कलाकार, पाइका नृत्य के 140 कलाकार, मोहरी के 15 कलाकार और संताली के 17 कलाकार गणतंत्र दिवस पर अपनी कला से देश का मन मोहेंगे. इसमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल और चंदनकियारी के लोक कलाकार शामिल हैं. शहनाई के 15 वादक भी पहली बार कर्तव्य पथ पर अपना प्रदर्शन करेंगे. सभी कलाकार पिछले एक महीने से दिल्ली में रहकर अभ्यास कर रहे हैं. केंद्र के संयोजक डॉ संजय चौधरी ने बताया कि चंदनकियारी के 20 छऊ कलाकार और संताली दल के 17 कलाकार अपना जलवा दिखायेंगे. सभी महिला-पुरुष कलाकार दिल्ली में ही नृत्य के अभ्यास में जुटे हैं. कलाकारों में संताल लाघला के विलम मरांडी आदिवासी डांस ग्रुप का नेतृत्व कर रही हैं. संताल लाघला की बबीता हेंब्रम के अलावा बड़ी बहन कविता हेंब्रम, सोनाली सोरेन, शकुंतला, सुखी कुमारी व फूल कुमारी नृत्य की प्रस्तुति देंगी.
परीक्षित महतो छऊ दल खेड़ाबेड़ा का नेतृत्व करेंगे राकेश महतो
परीक्षित महतो छऊ दल खेड़ाबेड़ा का नेतृत्व छऊ नृत्य में संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित परीक्षित महतो के पुत्र राकेश महतो कर रहे हैं. खेड़ाबेड़ा के अमित महतो, साधु चरण महतो, राजेश महतो, विकास महतो व सुमंत महतो छऊ नृत्य की झलकियां बिखेरेंगे. दूसरी ओर मां कल्याणेश्वरी ग्रुप-लंका का नेतृत्व राजेश कालिंदी करेंगे. दल में विजय महतो, लक्ष्मी सेन महतो, रवि कालिंदी, मलय महतो, दिनेश कालिंदी, शिवप्रसाद महतो, अर्जुन महतो, सोनाराम बाउरी व युधिष्ठिर मोदी शामिल हैं.
देश का सर्वोच्च मंच मिलेगा, ये है ऐतिहासिक पल-कलाकार
बबीता हेंब्रम, राजेश कालिंदी और राकेश महतो ने कहा कि उनके जीवन का ऐतिहासिक पल होगा, जब उनके कलात्मक प्रतिभा को देश का सर्वोच्च मंच मिलेगा. इसके लिए वह काफी रोमांचित हैं. सभी कलाकारों से संपर्क, उनके आने-जाने की व्यवस्था, उनके ठहरने की व्यवस्था, आधार नंबर, पासपोर्ट साइज की तस्वीरें व अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका संगीत नाटक अकादमी छऊ केंद्र चंदनकियारी केंद्र के कर्मचारियों ने अदा की. इसमें दिलीप जेना, विजय कुमार और आशुतोष कुमार की भूमिका सराहनीय रही.