गढ़वा: जिले के मेराल थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद अचानक आई तेज आंधी, तूफान के साथ हल्की बारिश के बीच वज्रपात से मैट्रिक के एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतकों में मेराल थाना के पूर्वारा टोला निवासी विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन का एकलौता पुत्र 18 वर्षीय तरुण कुमार देव, लखेया गांव के 65 वर्षीय शंभू बैठा और रेजो गांव के 55 वर्षीय धर्मेंद्र राम शामिल हैं.
तीनों को घायल अवस्था में मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां डॉक्टर ने बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन किसी की जान नहीं बची. जानकारी के अनुसार तरुण कुमार देव गढ़वा के एक प्राइवेट स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास हुआ था. वह सोमवार को अपनी मां के साथ खेत में भूसा लेने गया था. तेज तूफान और बारिश से बचने के लिए वह महुआ पेड़ के नीचे चला गया. तभी वज्रपात हो गया. जिससे वह घायल हो गया. आनन फानन में अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया
वहीं लखेया गांव में शंभू बैठा, धर्मेंद्र राम और रमुना के टंडवा गांव निवासी दिलीप कुमार अपने बुआ के घर आया था. तीनों शंभू के घर पर एस्बेस्टस सीट चढ़ा रहे थे. तभी तेज तूफान में नीचे उतर कर खड़े हुए इसी बीच बगल के पेड़ पर वज्रपात हो गया. जिसमें तीनों घायल हो गए. अस्पताल पहुंचने पर शंभू बैठा और धर्मेंद्र राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल दिलीप कुमार का इलाज किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है. घटना को लेकर अंचलधिकारी ने कहा कि बहुत ही दु:खद घटना घटी है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजा दिया जाएगा.