गढ़वा: जिले में पुलिस विभाग द्वारा वारंटियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिले के वैसे वारंटियों पर कार्रवाई चल रही है, जिनपर वारंट जारी है और वे कई वर्षों से फरार चल रहे हैं. इसे देखते हुए गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय द्वारा सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि जितने भी पुराने वारंटी हैं, उनपर कार्रवाई की जाए.
एसपी के निर्देश के बाद सभी थानों की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इसी के तहत बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र के सात थानों से विभिन्न मामलों के 21 वारंटी को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के निर्देश पर सभी थानों के थाना प्रभारी के साथ टीम बनाकर कार्रवाई की गई थी. जिसमें 29 अप्रैल के मध्य रात्रि में अनुमंडल क्षेत्र में दस से बारह वर्ष से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है.
वहीं कई थानों के 66 वारंटी के वारंट का निष्पादन किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में बंशीधर नगर थाना से 8, रमना थाना से 5, धुरकी थाना से एक, भवनाथपुर थाना से एक, खरौंधी थाना से दो, केतार थाना से एक और हरिहरपुर ओपी से तीन वारंटी शामिल हैं. आयोजित प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी आदित्य नायक, अवर निरीक्षक सुंदर सोरेन, रमना सहित सभी थानों के अवर निरीक्षक उपस्थित थे.