खूंटी पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार किया. इनके केस में चौंकाने वाले राज सामने आए हैं.
खूंटीः जिला पुलिस ने 13 साल बाद एक नक्सली हत्याकांड का खुलासा किया है. इस कांड में शामिल तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें दुई उर्फ फगुआ मुंडा, दिया उर्फ बिरसा नाग उर्फ बिरसा मुंडा और तीन नाग उर्फ सीनु मुंडा शामिल है.
इन तीनों पर आरोप है कि 25 मई 2012 की रात करम सिंह मुंडा के घर घुसकर उसे घसीटकर बाहर निकाला और लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. यही नहीं जाते-जाते उन लोगों ने करम सिंह मुंडा के शरीर को गोलियों से छलनी कर फरार हो गए.
इस मामले को लेकर सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि सायको बाजार से तीनों नक्सलियों को संदिग्धों अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि तीनों मुरहू थाना क्षेत्र में हुए एक चर्चित करम सिंह मुंडा हत्याकांड में शामिल रहा है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दुई उर्फ फगुआ मुंडा, दिया उर्फ बिरसा नाग उर्फ बिरसा मुंडा और तीन नाग उर्फ सीनु मुंडा लाका पाहन (मुठभेड़ में मारा गया) दस्ते का सक्रिय सदस्य था. उस वक्त लाका पहान पीएलएफआई का टॉप एरिया कमांडर हुआ करता था और वर्चस्व को लेकर रोजाना किसी न किसी की हत्या करवा देता था.
करम सिंह मुंडा नक्सल के खिलाफ था और उसके क्षेत्र में नक्सलियों का आना मना था. इसी बात को लेकर लाका परेशान था और 2012 को 25 मई की रात को छह हथियार बंद लोगों ने करम सिंह को घर से अगवा कर अयूबहातु ले गए और जनअदालत लगाकर उसकी पिटाई की गई और बाद में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. सभी नक्सली जाते समय मृत करम सिंह मुंडा के शरीर को गोलियों से छलनी कर फरार हो गए थे.
इस हत्याकांड के दूसरे दिन पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू की. लेकिन एफआईआर के बाद से लगातार कांड में शामिल सभी नक्सली फरार पाए गए. तीनों की गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ कि इस कांड में शामिल दो नक्सली किसी बीमारी के कारण मर गए जबकि एक नक्सली झारखंड से बाहर हैं.
इन तीनों ने बताया कि लाका पहान के मारे जाने के बाद रांची में नाम बदल कर मजदूरी कर रहे थे. इसी बीच सायको पुलिस को सूचना मिली कि सायको बाजार में तीन संदिग्ध घूम रहे हैं. उसके बाद सायको पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि तीनों के गिरफ्तारी से करम सिंह हत्याकांड का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि इनको जल्द ही पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पूछताछ में अन्य कांडों का खुलासा होने की भी संभावना है.