Sunday, May 4, 2025

खूंटी में एक स्कूल शिक्षक समेत तीन शव बरामद हुए हैं. लेकिन इन तीनों मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

Share

खूंटी: खूंटी अनुमंडल क्षेत्र के मारंगहदा में मिले दो अज्ञात शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. एक शिक्षक हत्याकांड की भी गुत्थी पुलिस ने नहीं सुलझा पाई है. पुलिस का दावा है कि तीनों हत्याकांड मामले पर गहन अनुसंधान चल रहा है. विभिन्न स्रोतों से शिनाख़्त एवं हत्या की गुत्थियां सुलझाने में पुलिस लगी हुई है.

बरामद हुए थे तीन लोगों का शव

दरअसल, खूंटी में अज्ञात शव बरामदगी मामले में अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसमें से एक का शव मरांगहादा थाना क्षेत्र के करोड़ा जंगल से बरामद किया गया था. जबकि दूसरा अज्ञात युवक का शव मारंगहदा थाना क्षेत्र के ही लांदुप सड़क किनारे पाया गया. दोनों ही मामलों में पुलिस ने अनुसंधान टीम बनाकर शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शव की पहचान होने में समय लग रहा है. वहीं, खूंटी के एक स्कूल शिक्षक का शव अनीगड़ा के समीप जंगल से बरामद किया गया है, जिसका अब तक हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है.

मृत शिक्षक के मोबाइल की सीडीआर जांच और हत्या करने वालों तक पुलिस को पहुंचने में सफलता नहीं मिली है. तकनीकी सेल की जांच के आधार पर कई बिंदुओं पर जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. प्रेस मीडिया और सीआईडी के माध्यम से भी लगातार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद अज्ञात शवों की पहचान कराई जा रही है, लेकिन शव की पहचान में कोई जानकारियां पुलिस को नहीं मिली सकी है. इस मामले में पुलिस टीम लगातार अभियान चला रही है.

मामले में क्या कहना है डीएसपी का

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मारंगहदा थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक और तीन माह पूर्व एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. वहीं, खूंटी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. तीनों हत्याकांड की जांच के लिए टीम बनाई गई है. लगातार विभिन्न स्रोतों से अनुसंधान की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रेस मीडिया और तकनीकी सेल से जांच के आधार पर कई बिंदुओं पर जांच चल रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बहरहाल, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

Read more

Local News