खूंटीः जिले के खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा एनएच 75ई पर मुरहू थाना क्षेत्र के जाते गांव के पास हुआ. मृतकों की पहचान विपिन बोदरा और सुजीत सोय मुरुम के रूप में हुई है. दोनों मुरहू के कोनवा गांव के रहने वाले थे.
हादसा इतना भीषण था कि मृतक विपिन का सिर धड़ से अलग हो गया. हादसे के बाद उसका सिर कहां गया, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस और ग्रामीण विपिन बोदरा का सिर ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मुरहू पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर थाने ले गई. गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार विपिन बोदरा और सुजीत सोय मुरुम बाइक से अपने गांव कोनवा जा रहे थे. घटनास्थल को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार और बाइक दोनों की रफ्तार काफी तेज रही होगी. हादसे के बाद कार चालक अपनी कार लॉक कर भाग गया.
मुरहू थाना प्रभारी राम देव यादव ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया है. साथ ही बाइक और कार को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. परिजन थाने पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ट्रक खाई में गिरी
वहीं जिले के अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा कुचाई रोड स्थित सौदीहातु के पास सीमेंट लदा 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी लापता हैं. हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है. अड़की पुलिस के अनुसार, चूंकि दुर्घटना स्थल सुदूर क्षेत्र में है, इसलिए गुरुवार को हाइड्रा मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को बाहर निकाला जाएगा. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीमेंट से लदा ट्रक कहां से आ रहा था और उसका गंतव्य क्या था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.