Tuesday, March 18, 2025

खूंटी के सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के तीन छात्र आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Share

खूंटी: नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, खूंटी के तीन छात्रों सत्यम महतो, रौनक राज और सुधीर सांगा 21 से 29 मार्च तक आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आयोजित मिनी ओपेन नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

सत्यम महतो अंडर -10 कंपाउंड, रौनक राज रिकर्व अंडर -10 बालक और सुधीर सांगा कंपाउंड अंडर-13 बालक वर्ग में हिस्सा लेंगे. इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में जयपुर में आयोजित नेशनल पैरा आर्चरी गेम्स में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्र झोंगो पाहन ने सिल्वर मेडल जीता था.

मिनी ओपेन नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इन छात्रों ने कड़ी मेहनत की है. इनकी मेहनत और स्कूल का सहयोग अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर को साबित करने का मौका दे रहा है.

विद्यालय के स्थानीय व्यवसायी हुटुबदाग निवासी राहुल कुमार राम के पुत्र अद्विक कुमार भी कंपाउंड अंडर 10 बालक वर्ग में भाग लेगा. अद्विक कुमार ने भी आर्चरी में अपनी क्षमता दिखाई है और वह इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय उन बच्चों के लिए एक विशेष स्थान है, जिनकी पृष्ठभूमि मुश्किल भरी रही है. यहां के छात्र अनाथ, एकल अभिभावक, नक्सल प्रभावित परिवार और मानव तस्करी से मुक्त कराए गए बच्चे हैं. यह विद्यालय इन बच्चों को शिक्षा, खेल और जीवन के अन्य क्षेत्रों में अवसर प्रदान करने का प्रयास करता है.

स्कूल के 30 बच्चों के अलावा आसपास के गांव की बच्चियों को भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीसी लोकेश मिश्रा ने चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि इन होनहार खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले को गर्व है. जिला प्रशासन उनकी सफलता की कामना करता है और आशा करता है कि वे इस राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे.

SUBHASH CHANDRA BOSE SCHOOL

Read more

Local News