Friday, April 11, 2025

खरसावां के कुदासिंगी गांव में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Share

चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे मार्ग पर कुदासिंगी गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र 45 वर्ष के आसपास की बतायी जा रही है. आमदा ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

 खरसावां जिले के चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे मार्ग पर कुदासिंगी गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

कुदासिंगी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 293/33 व 294/1 के बीच अप लाइन पर आज (7 अप्रैल) सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया. ग्रामीणों ने आमदा ओपी पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने बताया कि क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक का उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास होगी. पुलिस छानबीन में जुट गई है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

Read more

Local News