रांची: राजधानी रांची के धुर्वा में शुक्रवार को हुए स्कूल वैन और एक आईपीएस के वाहन में हुए भीषण टक्कर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी देख कर अपने बच्चो को वैन से स्कूल भेजने वाले गार्जियन की रूह कांप जाएगी.
वैन ड्राइवर की हुई मौत
राजधानी में शुक्रवार की सुबह हुई एक आईपीएस की कार और स्कूल वैन में हुई टक्कर बेहद खौफनाक है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें ऐसा आपने नजर आ रहा है कि किस तरह वैन के ड्राइवर ने बेहद तेज गति से वैन को चलाते हुए दूसरी तरफ से आ रहे एक आईपीएस की कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में वैन ड्राइवर की इलाज के क्रम में मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज से यह साफ पता चला रहा है की वैन का ड्राइवर बेहद तेज गति और बेहद लापरवाही से ड्राइव कर रहा था. जिसके चलते यह हादसा हुआ.
क्या है पूरा मामला
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास एक आईपीएस अधिकारी के स्कॉर्पियो वाहन और स्कूली वैन में जबरदस्त टक्कर हो गई. वाहनों के आपस में टकराने की वजह से वैन में बैठे कुछ बच्चों को चोट आई हैं. वैन का ड्राइवर भी घायल हुए है. मौके पर स्थानीय लोगो ने ड्राइवर और बच्चो को वैन से सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भेजा.
ड्राइवर की गलती
हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया की पूरे मामले में स्कूल वैन के ड्राइवर की गलती पाई गई है. जांच में यह पता चला है कि स्कूल वैन ने एक कर में टक्कर मार दी थी. जिसके बाद कार चालक के साथ वैन ड्राइवर की कहासुनी हुई, मामला तूल पकड़ता देख वैन ड्राइवर मौके से तेजी के साथ भाग निकला. उसी दौरान आईपीएस की कार दूसरी तरफ से आ रही थी. अचानक पुलिस वाहन के समाने आ जाने की वजह से वैन ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे जाकर आईपीएस की गाड़ी से टकरा गया.
वैन पर लगाम नहीं
राजधानी रांची के लगभग सभी स्कूलों में छोटे-छोटे वैन के जरिए बच्चों को स्कूल ले जा जाता है. लेकिन वैन चलने वाले ट्रैफिक नियमों का घोर उलंघन करते नजर आते. नतीजा आए दिन हादसे सामने आते रहते हैं.