खड़े ट्रक में बाइक ने मारा धक्का, युवक की मौत
Dhanbad News : बुधवार की रात राजगंज थाना क्षेत्र के सिक्सलेन पर बरडार प्रीमियर भट्ठा के समीप सड़क पर खड़े ट्रक की चपेट में आने से एक युवक (26) की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तोपचांची थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा निवासी परितोष कुमार उपाध्याय के पुत्र अनिकेत कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है. घटना के बाद राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि अनिकेत किसी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. वह ड्यूटी कर बाइक संख्या जेएच 10 सी जेड 6034 से राजगंज होते हुए अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में बरडार के समीप एक भट्ठा से कोयला अनलोड कर सड़क किनारे खड़े ट्रक जेएच 09 बीसी 1521 को बाइक ने जाकर टक्कर मार दी. घटना के वक्त अनिकेत हेलमेट पहने था, बावजूद उसके सिर पर गंभीर चोट आयी व मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के वक्त मृतक का मोबाइल उसके हेलमेट के पास मिला. उसके श्रम कार्ड से उसकी पहचान हुई. पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है