कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया स्थित सीएच स्कूल मैदान में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का समापन हो गया. यह प्रतियोगिता पिछले 10 दिनों से चल रही थी, जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खोखो, गतका, कबड्डी समेत कई अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस आयोजन में जिले भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के अलावा कुल 1390 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
फुटबॉल में बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला चाराडीह और वाईबीसी के बीच हुआ, जिसमें वाईबीसी की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की. वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में फुटबॉल का फाइनल मुकाबला ढाब और थाम के बीच हुआ, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में ढाब की टीम ने जीत दर्ज की. इस खेल महोत्सव में विजेता और उपविजेता टीम के अलावे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मेडल देकर पुरस्कृत किया.
इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को सांसद खेल महोत्सव के जरिए पीएम मोदी ने एक बेहतर मंच दिया है, जिसके जरिए एक छोटे से मैदान से निकलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. इस तरह के आयोजन के जरिए प्रतिभागी जिले से ओलंपिक तक का रास्ता तय कर सकते हैं.