Wednesday, April 2, 2025

कोडरमा में यज्ञ कलश यात्रा पर निकली महिलाओं पर पथराव, तनाव

Share

कोडरमा जिले में नवरात्र के बीच यज्ञ कलश यात्रा पर निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Stone Pelting in Koderma Jharkhand News

झारखंड में यज्ञ कलश की यात्रा पर निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी से तनाव का माहौल है. घटना झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिले में हुई है. जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई के छतरबर में यज्ञ कलश लेकर सात गांव की झोली यात्रा पर निकली महिला श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी हुई है. इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Stone Pelting In Koderma Jharkhand 1

छतरबर गांव में हुई पत्थरबाजी की घटना

कोडरमा थाना क्षेत्र के ग्राम छतरबर में यज्ञ के लिए निकली महिलाओं पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीनियर ऑफिसर्स लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

Stone Pelting Chhatarbar Koderma Jharkhand News Today

चेचाई गांव में होना है यज्ञ का आयोजन

स्थानीय लोगों ने बताया कि चेचाई गांव में आगामी दिनों में यज्ञ का आयोजन होना है. इसी यज्ञ के लिए महिलाएं आसपास के 7 गांवों की यात्रा करने निकली थीं. यात्रा जब छतरबर गांव पास पहुंची, उसी दौरान एक घर की छत से किसी ने पत्थर मार दिया. पत्थरबाजी की जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो तनाव व्याप्त हो गया.

Stone Pelting In Koderma Jharkhand News Today

गांव में कैंप कर रहे हैं एसडीओ, एसडीपीओ

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित पुलिस बल के जवान वहां पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही ड्रोन कैमरे से आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है. लोगों का कहना है कि जिस घर से पथराव की बात सामने आयी है, उस घर की छत पर भारी मात्रा में पत्थर जमा करके रखा गया था. जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है.

Read more

Local News