Tuesday, April 22, 2025

कोडरमा में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Share

कोडरमा: आधुनिक दौर में भी डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट के मामले झारखंड में अक्सर देखे जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कोडमा के डोमचांच थाना क्षेत्र से सामने आया. जहां एक महिला को डायन बिसाही के आरोप में गांव से बेदखल कर दिया. इस दौरान महिला ने गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम और उनके परिजनों पर उनके बेटे को खाट से बांधकर पीटने का आरोप लगाया.

पीड़ित महिला ने डोमचांच थाना पुलिस में आवेदन देकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम के नाबालिग बेटे की अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो गई थी. अपने बेटे की मौत के लिए बुधन हेम्ब्रम ने महिला को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ अचानक लाठी-डंडा लेकर महिला के घर पहुंचा और मारपीट करना शुरू कर दी.

महिला ने बताया कि वह किसी तरह हमलावरों के चंगुल से जान बचाकर भागी तभी सूचना मिली कि हमलावर मेरे छोटे बेटे को जबरदस्ती साथ ले गए और आरोपी के मरे हुए बेटे के बेटे के शव के साथ मेरे बेटे को खाट से बांधकर पीटा. जब मामले की जानकारी डोमचांच थाना पुलिस को मिली तो वह दलबल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. इसी हमलावर बुधन हेम्ब्रम और उनके लोगों ने पुलिस बल को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी कामयाब नहीं हो पाएं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते अतिरिक्त जवानों को मौके पर बुला लिया और पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से नाबालिग को बचा लिया.

‘एक महिला द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगी उसको बख्सा नहीं जाएगा’. -ओम प्रकाश, थाना प्रभारी, डोमचांच.

Read more

Local News