Saturday, May 24, 2025

कोडरमा में एक तेल से भरी टैंकर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तेल लूटने पहुंच गए.

Share

कोडरमा: रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी स्थित बन्दरचुआं के पास अनियंत्रित होकर तेल से भरी एक टैंकर पलट गया. जिससे रांची-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. हालांकि गनीमत रही है इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार टैंकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया से रिफाइन लोड कर बिहार के रास्ते नेपाल जा रहा रहा था. इसी बीच कोडरमा घाटी के बन्दरचुआं के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे वाहन में लोड रिफाइन सड़कों पर बहने लगा. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली, लोग बाल्टी, डब्बा, बर्तन लेकर पहुंच गए और तेल लूटने लगे. वहीं, घटना की जानकारी पाकर कोडरमा पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां मौके पर क्रेन मंगवाकर टैंकर को हटवाया जा रहा है.

कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि टैंकर से तेल का रिसाव सड़क पर होने के कारण कई छोटी गाड़ियां उस पर फिसल रही थी, जिसके चलते आवागमन फिलहाल पूरी तरह से बाधित किया गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया. टैंकर को मुख्य मार्ग से हटाकर वाहनों के आवागमन को फिर से सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस घटना में टैंकर चालक व उपचालक पूरी तरह से सुरक्षित है.

Read more

Local News