कोडरमा: रांची पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा में गौरी पुल से नदी में गिरकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी मोटरसाइकिल से बरही की ओर जा रहे थे, इसी दौरान गौरी नदी पुल पर बने डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार पति-पत्नी पुल से नीचे नदी में गिर गए.
इधर, वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना चंदवारा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पत्नी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के रहने वाले सर्वेश कुमार अपनी पत्नी संजू सिंह के साथ बरही ड्यूटी में शामिल होने जा रहे थे, तभी गौरी पुल के पास यह हादसा हुआ और सर्वेश कुमार की पत्नी संजू देवी की मौत हो गई.
“सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.” – धनेश्वर कुमार, चंदवारा थाना प्रभारी
बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक संजू देवी बरही अनुमंडलीय अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. पिछले सप्ताह ही महाकुंभ जाने के लिए उन्होंने छुट्टी ली थी. महाकुंभ स्नान के बाद वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से नालंदा से बरही ड्यूटी ज्वाइन करने आ रही थी और दुर्घटना का शिकार हो गई.