केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्तिगत रूप से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा से ज्यादा भारत में न रहे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
भारत ने गुरुवार को 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे,जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
व्यक्तिगत रूप से किया फोन
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा के बाद भारत में न रहे. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्रियों से यह भी कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उनका प्रत्यर्पण सुनिश्चित करें.
पाकिस्तानी हिंदुओं नहीं भेजा जाएगा वापस
इस बीच केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन हिंदुओं को लॉन्ग टर्म वीजा दिया गया था, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जिन पाकिस्तानी हिंदुओं को लॉन्ग टर्म वीजा जारी किया गया है उनको वापस नहीं भेजा जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन
गौरतलब है कि सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया था. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु नदी का पानी रोकने की भी घोषणा की थी.