सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुराद ब्रिज के पास एक कार और ट्रैवलर वैन के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि वैन पर कर्नाटक के लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.
एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि गंभीर टक्कर के कारण कार के ड्राइवर और वैन पर सवार तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान रोजा, जयवल्ली और शिगिन लाल के रूप में हुई है. ये सभी माहे के पुन्नोल के रहने वाले थे. ड्राइवर की पहचान अझियूर के रेनजी के रूप में की गयी.
बचाव कर्मियों को पीड़ितों को बाहर निकालने के लिए क्षतिग्रस्त वाहन को काटना पड़ा. कार में सवार दो अन्य यात्री कैंडी के सत्यन और अझियूर के चंद्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सत्यन को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चंद्री का वडकारा सहकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
कर्नाटक के पंजीकृत यात्री वैन में कर्नाटक के 11 यात्री सवार थे. लोकेश, राघवेंद्र, रंजन, अरुण कुमार, प्रसन्ना, शंकर गौड़ा, बलिजप्पा और प्रसन्ना कुमार का वडकारा आशा अस्पताल में इलाज किया गया. जबकि योगेश और दर्शन का वडकारा सहकारी अस्पताल में इलाज किया गया.