Sunday, March 16, 2025

कृष 4: क्या भारी बजट की वजह से अटक रही है ऋतिक रोशन की सुपहीरो फिल्म, जानें क्या है सच

Share

ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा है कि भारी बजट के कारण फिल्म की रिलीज अटक रही है. जानें क्या है सच.

ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष की चौथी किस्त मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसे लेकर चर्चा चल रही है कि फिल्म बजट 700 करोड़ हो गया है और इसी वजह से फिल्म को टाला जा रहा है. लेकिन क्या सच में फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. आइए जानते हैं क्या है सच.

क्या बजट के कारण अटक रही फिल्म

खबरें चल रही हैं कि फिल्म का बजट ज्यादा होने की वजह से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है वहीं सिद्धार्थ आनंद भी इससे अलग हो गए हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने खुद बताया कि कृष 4 पर ऑफिशियली अपडेट इस साल के आखिरी तक हो जाएगा. चर्चा है कि फिल्म का बजट 700 करोड़ का पार जा रहा है इस वजह से फिल्म को टालने की खबरें चल रही है. हालांकि यह खबर सच नहीं है.

Krrish 4

  • https://www.youtube.com/embed/_6Ix1VF_yWM

नए प्रोडक्शन की तलाश में ऋतिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक कई स्टूडियोज ने फिल्म का भारी बजट देखने के बाद अपने हाथ पीछे कर लिए. ऋतिक ने अपने दोस्त सिद्धार्थ आनंद को प्रोडक्शन का काम सौंपा था लेकिन खबर है कि सिद्धार्थ इस फिल्म से दूर हो गए हैं और ऋतिक अब नए प्रोडक्शन की तलाश में हैं.

बता दें कृषि फ्रेंचाइजी 2003 में रिलीज हुई कोई मिल गया था से शुरू हुई थी. जिसमें ऋतिर रोशन, रेखा और प्रीति जिंटा ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद कृष रिलीज हुई जिसमें ऋतिक ने रोहित और कृष का डबल रोल किया था. 7 साल बाद कृष 3 रिलीज हुई जिसमें कृष का एडवांस वर्जन देखने को मिला वहीं अब 12 साल इसकी चौथी किस्त यानि कृष 4 की तैयारी की जा रही है. कृष 4 मोस्ट अवेटेड फिल्म तो है ही साथ ही इससे दर्शकों को उम्मीद भी है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फाइटर में देखा गया था जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, अनिल कपूर जैसे सितारों ने काम किया था. वहीं अब वे जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में नजर आएंगे जो 2025 में रिलीज होगी.

Read more

Local News