Tuesday, April 1, 2025

कुएं से अज्ञात अधेड़ का शव को पुलिस ने किया बरामद

Share

जामा थाना क्षेत्र के चिकनियां पंचायत के खिलकनारी गांव की घटना

dumka;जामा. जामा थाना क्षेत्र के चिकनियां पंचायत के खिलकनारी गांव में स्थित कुएं से पुलिस ने रविवार को अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. ग्रामीणों की सूचना पर जामा पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि शव कुएं में उपला रहा है. पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करा लिया. पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच दुमका भेज दिया. यह कुएं खिलकिनारी गांव के सोनाराम बास्की का बताया जाता है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. उम्र करीब 48 वर्ष है. वह काला पेंट व हरा टी-शर्ट पहने हुए था. उपस्थित ग्रामीणों ने शव को पहचानने से इनकार किया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर 72 घंटे के लिए शव गृह में रखा गया है. शव की पहचान करायी जा सके. अधेड़ के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है. शव की पहचान होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Table of contents

Read more

Local News