महेंद्र यादव के घर घुसकर चोरों ने घर में रखा 2 लाख 90 हजार रुपए लेकर फरार हो गये. किसान महेंद्र यादव ने ये पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए रखे थे.
पश्चिम चंपारण जिला के बगहा नगर के आहिरानी टोला वार्ड नंबर 30 में देर रात चोरों ने महेंद्र यादव के घर धावा बोल दिया. चोर घर में रखा 2 लाख 90 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए. बता दें कि चोरों ने बेखौफ होकर नगर थाना से महज पांच सौ मीटर पर महेंद्र यादव के घर चोरी की घटना का अंजाम दिया है. हांलाकि रात्री में पुलिस गस्ती करती रही बावजूद चोरों ने पुलिस की चक्कमा देकर चोरी की घटना कर फरार हो गए.
कर्ज लेकर जमा किया था पैसा
ये पैसे महेंद्र यादव ने अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेकर जमा किए थे. महेंद्र यादव की बेटी की शादी 18 अप्रैल को होनी थी. शादी की तैयारियों के लिए उन्होंने ये रकम शादी में समान खरीदने के लिए रखा था. रात में परिवार के लोग भोजन कर सोने चले गए. सुबह उठे तो बक्सा टूटा पड़ा था और नगदी पैसा गायब था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सदमें में परिवार
पुलिस ने घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की और पूरे मामले कि जांच कर रही है. फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. चोरी की घटना के बाद महेंद्र यादव की बेटी की शादी की खुशियां अब गम में बदल गई हैं. घटना के बाद परिवार सदमे में है . परिवार का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से कर्ज लेकर यह रकम जोड़ी थी. अब उनके सामने शादी की तैयारी को लेकर संकट खड़ा हो गया है. इस बाबत नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा.