Saturday, May 3, 2025

किशोरी के अपहरण का आरोपी युवक गिरफ्तार

Share

किशोरी के अपहरण का आरोपी युवक गिरफ्तार

दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में टोंगरा थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने बताया कि आरोपी मुस्ताक अंसारी इसी थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव का निवासी है. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि इसी थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का आरोपी ने 28 अप्रैल को दोपहर लगभग 12 बजे अपहरण कर लिया था. लड़की के पिता ने एक मई को टोंगरा थाना में अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाते हुए एक आवेदन दिया था. जानकारी के अनुसार, एक मई को ही लड़की के पिता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और थाना प्रभारी पर दबाव डाला. ग्रामीणों के दबाव में आरोपी युवक लड़की को लेकर थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लड़की को मेडिकल जांच के लिए दुमका भेजा गया है. इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Table of contents

Read more

Local News