Wednesday, March 19, 2025

कार से 600 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

Share

लछुआड़ पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात कुण्डघाट-लछुआड़ मार्ग स्थित एक नंबर फॉल के समीप से एक लक्जरी कार से 600 लीटर शराब की बड़ी खेप जब्त की है.

 लछुआड़ पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात कुण्डघाट-लछुआड़ मार्ग स्थित एक नंबर फॉल के समीप से एक लक्जरी कार से 600 लीटर शराब की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस ने मौके पर कार को कब्जे में लेकर उसके चालक घुड़मुड़िया गांव निवासी सौदागर मांझी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बुधवार को लछुआड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अवैध रूप से देसी शराब की बड़ी खेप नवादा जिले के धमौल क्षेत्र में पहुंचाई जा रही है. सूचना के आधार पर लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में छापेमारी दल ने कुण्डघाट-लछुआड़ मार्ग स्थित एक नंबर फॉल के समीप संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 12 गैलनों में भरी 600 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि शराब झारखंड से बिहार के नवादा जिले के धमौल ले जाई जा रही थी.

12 मार्च को भी 300 लीटर शराब को किया था जब्त

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में वाहन मालिक समेत वाहन चालक घुड़मुड़िया गांव निवासी सौदागर मांझी, घुड़मुड़िया गांव निवासी नंदन पासवान व जाजल गांव निवासी मनोहर पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लछुआड़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पहले 12 मार्च की रात भी पुलिस ने 300 लीटर देसी शराब बरामद की थी. उस दौरान छह बाइक को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्कर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं. झारखंड से बिहार में शराब की खेप लगातार भेजी जा रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक दीपक कुमार प्रशिक्षु और निरीक्षक विकास कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Table of contents

Read more

Local News