धनबाद में अवैध शराब के खिलाफ विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को भी उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने के सभी सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
धनबाद में अवैध शराब के खिलाफ विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को भी उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने के सभी सामान के साथ गोविंदपुर-साहेबगंज रोड में कुसुंडा निवासी विक्रांत कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कार ( जेएच10 टी- 6640), उसमें रखी 60 लीटर स्प्रिट, 2000 पीस विभिन्न ब्रांड के कार्क, लेबल और झारखंड सरकार के स्टीकर जब्त किये गये हैं.
पुलिस को धोखा देने के लिए गाड़ी में लिखा था प्रेस
एसआइ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी विक्रांत कुमार ने अपनी गाड़ी में प्रेस का बोर्ड लगा रखा था, ताकि उत्पाद विभाग अथवा पुलिस की नजर से बच सके. उन्होंने बताया कि पकड़े गए कारोबारी ने पहले तो प्रेस का धौंस दिखाकर बचने की कोशिश की लेकिन सख्ती के बाद उसने कबूल किया कि होली के मद्देनजर नकली शराब खपाने की योजना बनायी थी.