Wednesday, March 5, 2025

काम पर नहीं लौटने वाले 14 तहसीलदार निलंबित, पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई

Share

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सामूहिक अवकाश पर गए तहसीलदारों को मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का समय दिया था.

Punjab govt suspended 14 tehsildars Revenue Officers who return to work despite warning of CM Mann

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चेतावनी के बावजूद काम पर न लौटने वाले तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने 5 तहसीलदारों और 9 नायब तहसीलदारों समेत कुल 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. सरकार के आदेशों की पालना न करने पर राजस्व अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

सीएम भगवंत मान ने सामूहिक अवकाश लेकर रजिस्ट्री और अन्य तहसीलों का काम न करने वाले तहसीलदारों को मंगलवार शाम 5 बजे तक का समय दिया था. निलंबित किए गए 5 तहसीलदारों और 9 नायब तहसीलदारों ने सरकार के आदेशों की पालना नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि वे काम करेंगे और शुक्रवार तक रजिस्ट्री नहीं करेंगे. इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अनुराग वर्मा ने सरकार के आदेश का पालन न करने वाले 14 राजस्व अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया.

निलंबित किए गए तहसीलदार

मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद तहसीलों में रजिस्ट्री और संपत्ति संबंधी सेवाओं का निरीक्षण करने के लिए फील्ड में नजर आए और उन्होंने खरड़, बनूड़ और जीरकपुर तहसीलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

निलंबित किए गए तहसीलदार

पूरे पंजाब में तहसीलदारों ने की हड़ताल
दरअसल, पूरे पंजाब में तहसीलदारों ने हड़ताल कर दी थी, जिसके कारण तहसील कार्यालयों में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के कुछ तहसील कार्यालयों का दौरा भी किया और हड़ताल पर गए तहसीलदारों के अधिकार भी अन्य अधिकारियों को दे दिए ताकि कार्यालयों में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

सीएम मान ने दी थी चेतावनी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सामूहिक अवकाश पर गए तहसीलदारों को मनाने की बजाय उन्हें भी अवकाश मनाने को कहा था. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से यह भी कहा था कि तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल पर हैं लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है.

सीएम मान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिख, “आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए तहसील के सभी कामों की जिम्मेदारी तहसील और अन्य अधिकारियों को दी जा रही है, ताकि लोगों के काम प्रभावित न हों. सामूहिक अवकाश पर तहसीलदारों को बधाई, अवकाश के बाद उन्हें कहां शामिल होना है, यह लोग तय करेंगे.”

Read more

Local News