Thursday, January 23, 2025

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने AAP को बताया Alcohol Affected Party

Share

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान AAP को एल्कोहल अफेक्टेड पार्टी बताया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने कहा पारदर्शी प्रशासन और भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ राजनीति करने का वादा करने वालों का हर दिन भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो रहा है.

पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी के तत्कालीन शराब मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा अरविन्द केजरीवाल की सलाह पर शराब घोटाले को कैसे अंजाम देते थे. नरेला से विधायक और वर्तमान में प्रत्याशी शरद चौहान के ऑडियो में पूरा खुलासा हुआ है. शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके इर्द गिर्द के लोगों और मनीष सिसोदिया की संलिप्तता का ऑडियो उजागर हुआ है. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि गुजरात, पंजाब और गोवा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शराब की कम्पनियों से पैसा लेकर इस्तेमाल किया और यह भी कहा गया कि अब दिल्ली में पंजाब से पैसा आ रहा है.”

AAP पर शराब घोटाले का आरोप: पवन खेड़ा ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही शिक्षा मंत्री को शराब मंत्री बना सकती है. जिसका काम शिक्षा बेहतर बनाने का है अगर वहीं शिक्षित बेरोजगारों को शराब वो भी एक के साथ एक मुफ्त बांटने का काम करेगा तो पीड़िया बर्बाद होंगी. दिल्ली को बर्बाद करने का काम आम आदमी पार्टी ने किया. उन्होंने कहा कि एक-एक करके इनकी असलियत सबके सामने आ रही हैं, इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनो एक ही घोटाले के लिए जेल गए. उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय मॉडल की बात करने वालों के घोटाले भी ग्लोबल हो रहे हैं.

AAP की कथनी और करनी में फर्क: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि चुनावों में हम दिल्ली के हर मुद्दे को जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, और वर्तमान विधायक और नरेला प्रत्याशी शरद चौहान का ऑडियो इनके सामाजिक पतन की कहानी बयां कर रहा है. हम लगातार कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने ईमानदारी का मुखौटा लगाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता का खोखला वादा किया था. इनकी कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है.

कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल होगी: देवेन्द्र यादव ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया. 10 सालों में शराब का व्यापार बढ़ा है, जिसके कारण दिल्ली की माता बहनें प्रताड़ित हुई है, क्योंकि बेरोजगारी के कारण उनके बच्चे नशे की लत से परेशान हैं. दिल्ली के टैक्स पेयर का पैसे का सरकार को नुकसान हुआ है. दिल्ली की जनता के सामने इनका असली चेहरा उजागर हो चुका है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार देने जा रही है, हम दिल्ली को केजरीवाल के भ्रष्टाचार से मुक्त कर देंगे.

Read more

Local News