Tuesday, April 1, 2025

 कहीं आप भी पर्स में पैसों के साथ तो नहीं रखते ये चीजें? रखने वाले हो जाते हैं कंगाल

Share

अगर आप अपने पर्स में पैसों के साथ इन चीजों को रखते हैं तो आपको अपनी यह आदत आज ही सुधार लेनी चाहिए. इन चीजों को रखने वाला देखते ही देखते कंगाल हो जाता है.

 हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा माना गया है. कहा जाता है अगर हम जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचना चाहते हैं तो ऐसे में हमें किसी की कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. हमारे वास्तु शास्त्र में काफी विस्तार से इस चीज का जिक्र किया गया है कि आखिर हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं और ऐसे में आज हम आपको आपके पर्स से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको किन चीजों को अपने पर्स में पैसों के साथ नहीं रखना चाहिए. जब आप इन चीजों को अपने पर्स में रखते हैं तो ऐसे में आपको कंगाल होने से कोई भी नहीं बचा सकता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पुराने बिल और रसीद

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी अपने पर्स में पैसों के साथ पुराने बिल और रसीदों को नहीं रखना चाहिए. केवल यहीं नहीं, आपको कभी भी अपने पर्स में बेकार कागज के टुकड़ों को रखने से भी बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में निगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है. इस तरह के बिल या फिर रसीद जब पर्स में होते हैं तो इससे आपके जीवन में पैसों का टिकना बंद हो जाता है.

काले रंग का कपड़ा रखना अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी अपने पर्स में पैसों के साथ किसी भी तरह के काले रंग के कपड़े को नहीं रखना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके पास पैसों का आना बंद हो जाता है. पैसों के साथ काले रंग के कपड़े को रखने से आपके जीवन में निगेटिव एनर्जी काफी बढ़ जाती है.

भूलकर भी न रखें इस तरह की नुकीली चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी अपने पर्स में नुकीली चीजें जैसे कि चाकू या चाबी को नहीं रखना चाहिए. पर्स में इन्हें रखना बेहद ही अशुभ माना जाता है. अगर आप इन चीजों को अपने पर्स में रखते हैं तो आपके खर्चे बेवजह बढ़ भी जाते हैं. केवल यहीं नहीं, इन चीजों को पर्स में रखने वाले इंसान को जीवन में बार-बार पैसों की कमी से गुजरना पड़ता है.

Table of contents

Read more

Local News