जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट गाइड नजाकत ने चिरमिरी के 11 लोगों की जान बचाई. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनके हौसले को सलाम किया है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हिंसा की जो करतूत की है. उससे पूरे देश में शोक की लहर है. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दौरान कश्मीर के टूरिस्ट गाइड नजाकत अहमद शाह ने छत्तीसगढ़ के 11 लोगों की जान बचाई. ये सभी लोग चिरमिरी के रहने वाले हैं. नजाकत की इस बहादुरी के अब छत्तीसगढ़ के राजनेता भी कायल हो रहे हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नजाकत अहमद शाह की तत्परता और बहादुरी को सलाम किया है.
नजाकत की स्वास्थ्य मंत्री ने की सराहना: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नजाकत अहमद शाह की सराहना की है. उन्होंने कहा कि नजाकत ने अपनी जाम जोखिम में डालकर हमारे राज्य के 11 लोगों की जान बचाई. उन्होंने मानवता की मिसाल पेश की है. मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
जब सब कुछ तबाह हो रहा था, गोलियों की आवाज़ गूंज रही थी, तब नजाकत ने अपनी जान की परवाह किए बिना चिरमिरी के फंसे 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की. ऐसे लोग मानवता की मिसाल हैं. मैं नजाकत अली को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.- श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

“आतंकियों का कोई धर्म नहीं”: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आतंकी किसी धर्म को नहीं मानते हैं. उनके लिए कोई मानवता नहीं होती है. उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई ईमान नहीं होता है. जिस दरिंदगी के साथ यह हमला हुआ, वह इतिहास के काले पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.

मोदी सरकार आतंकियों पर करेगी सख्त कार्रवाई: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आतंकियों को चेतावनी दी है. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने केंद्र सरकार की कार्रवाई को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि “देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ऐसे आतंकियों और उनके आकाओं को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. पूरा देश एकजुट होकर इस आतंक के खिलाफ खड़ा है.
आतंकी हमले को लेकर लोगों में गुस्सा: आतंकी हमले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. एमसीबी और कोरिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. यहां के व्यापारियों ने स्वत: बाजार बंद कर आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जताया. कई सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है.