Tuesday, May 20, 2025

कलश शोभा यात्रा के दौरान आधा दर्जन महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाया, यूपी की दो महिला गिरफ्तार

Share

मुजफ्फरपुर: बाबा बागेश्वर धाम के आगमन को लेकर मधुबनी पताही गांव में आयोजित कलश शोभा यात्रा के दौरान आधा दर्जन महिला श्रद्धालु के गले से सोना व चांदी की चेन बदमाशों ने उड़ा लिया गया. ग्रामीणों की मदद से दो शातिर महिला चोर को पकड़ लिया गया.

मुजफ्फरपुर: बाबा बागेश्वर धाम के आगमन को लेकर मधुबनी पताही गांव में आयोजित कलश शोभा यात्रा के दौरान आधा दर्जन महिला श्रद्धालु के गले से सोना व चांदी की चेन बदमाशों ने उड़ा लिया गया. ग्रामीणों की मदद से दो शातिर महिला चोर को पकड़ लिया गया. सदर थाने की पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. उनकी पहचान यूपी के संत कबीर नगर जिला के मौहली थाना मुरियारी निवासी सोनिया देवी और दुधारा थाना के जाठेदीहा दुबौलिया निवासी रेखा देवी के रूप में किया गया है. दोनों महिला के पास से एक चांदी का चेन भी बरामद किया गया है. मामले को लेकर सदर थाने में मुसहरी थाना के पह्लादपुर निवासी अंजली कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस यूपी की दोनों महिला शातिर को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है

भीड़ का चोरों ने उठाया फायदा 

थाने में दर्ज प्राथमिकी में अंजली कुमारी ने बताया है कि सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी पताही गांव में बाबा बागेश्वर धाम उर्फ महराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व अनिरुद्धाचार्य महाराज के आगमन को लेकर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी को लेकर सोमवार की सुबह अपने गांव की महिलाओं के साथ यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंची. कलश शोभायात्रा में शामिल होने के दौरान महिला श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की सिकड़ी, पड़ोसी मंजू देवी के गले से चांदी की सिकड़ी व सोने की जिउतिया, कंचन देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र, शोभा देवी के गले से सोने की मंगलसूत्र व चांदी की सिकड़ी, रेखा देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र व चांदी की चेन और सरिता देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र व चांदी की चेन व ढोलना चोरी कर लिया. इस बीच भीड़ में शामिल लोगों ने दो महिला शातिर को पकड़ लिया. उनके पास से चोरी किया गया एक- एक चांदी की सिकड़ी बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस दोनों को दबोच लिया. 

बैंक मैनेजर के गले से चार लाख का मंगलसूत्र उड़ाया

मुजफ्फरपुर. शहर के बाबा गरीब स्थान मंदिर में जलाभिषेक के दौरान महिला बैंक मैनेजर शिवानी कुमारी के गले से चार लाख रुपये की कीमत का मंगलसूत्र महिला शातिरों ने उड़ा लिया. सीसीटीवी में तीन महिला शातिरों की तस्वीर कैद हो गयी है. शिवानी एमडीडीएम परिसर स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक है. घटना के बाबत उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शिवानी कुमारी ने बताया है कि वह सोमवार की सुबह जलाभिषेक करने के लिए बाबा गरीब स्थान मंदिर में गयी थी. इसी दौरान उसके गले से सोने का मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये थी उसको भीड़ का फायदा उठाकर महिला चोरों ने उड़ा लिया. मंदिर में उसको कुछ पता नहीं चला. अगले दिन जब वह गले पर हाथ दी तो खाली दिखा. फिर, घर का सीसीटीवी देखी तो उसमें दिखा कि वह चेन पहनकर घर से निकली थी. फिर, मंदिर में जाकर सीसीटीवी देखा तो पता चला कि उसके गले से सोने की चेन तीन महिला शातिर श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर खींच लिया है. नगर थानेदार शरत कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सदर थाना क्षेत्र के में पकड़ायी महिला से भी पूछताछ की जायेगी. 

Table of contents

Read more

Local News