बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने कन्नड़ बिग बॉस के दो पूर्व प्रतियोगी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि उसने कन्नड़ बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी रजत किशन और विनय गौड़ा के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर घातक हथियार लेकर एक छोटा वीडियो बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर पुलिस स्टेशन की सोशल मीडिया यूनिट इंचार्ज पीएसआई भानुप्रकाश द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
18 सेकंड का वीडियो बनाया
एफआईआर में कहा गया है कि रजत किशन और विनय गौड़ा ने घातक हथियार रखते हुए लगभग 18 सेकंड का एक शॉर्ट वीडियो बनाया था. इस वीडियो बुज्जी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था. इतना ही नहीं उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर इन अवैध हथियारों को लहराया था.
बिग बॉस कन्नड़ में लिया था भाग
जानकारी के मुताबिक विनय गौड़ा ने बिग बॉस कन्नड़ सीजन 10 में भाग लिया था और वह टॉप 4 प्रतियोगी के रूप में घर से बाहर हुए थे. इसी तरह रजत किशन, जो बिग बॉस सीजन 11 में शामिल हुए थे और ग्रैंड फिनाले राउंड में पहुंचे थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है.