मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू की दर्जनों महिलाएं रुपये गबन करने के आरोपी गोपाल साव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं.
Jamshedpur News :
मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू की दर्जनों महिलाएं रुपये गबन करने के आरोपी गोपाल साव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि गोपाल साव ने कारोबार में निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठगे. इससे पूर्व गोपाल साव ने एक महिला को अपने आलू गोदाम में रुपये देने के लिए बुलाया. जब वह अपनी सहेली के साथ गोदाम पहुंची तो उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर अभद्र व्यवहार भी किया. इस दौरान बीच-बचाव करने आयी महिला की सहेली की आंख पर चोट लगी. इसके बाद महिलाओं ने उसके गोदाम में ताला बंद कर मानगो थाना में इसकी फिर से शिकायत की. महिलाओं का आरोप है कि पहले भी मानगो थाना में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिलाओं ने एसएसपी से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. महिलाओं ने कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगी. रविवार को हुई मारपीट के मामले में भी महिला ने गोपाल साव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
मानगो : धोखाधड़ी का केस दर्ज
जमशेदपुर :
मेसर्स फाइव स्पलैक्स इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक निदेशक सुभाष चंद्र ने आयुष चौधरी, रेणू रावत और निकिता रावत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. मामला एक दिसंबर 2023 से 22 मार्च 2025 के बीच का है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.