Tuesday, March 25, 2025

करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत

Share

कोनमेरला गांगूटोली विद्युत सब स्टेशन में घटी घटना

जलडेगा. प्रखंड के कोनमेरला गांगूटोली विद्युत सब स्टेशन में करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी 50 वर्षीय विनय कुमार साहू की मौत हो गयी. रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे विनय कुमार साहू लाइन बंद करा कर फ्यूज बांधने के लिए ओड़गा फीडर में चढ़ा था. इस दौरान अचानक विद्युत प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में वह आ गया. परिणाम स्वरूप वह झुलसने के साथ नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद तत्काल उसे सदर अस्पताल सिमडेगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. हालांकि रिम्स ले जाने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते विद्युत सब स्टेशन में शोक की लहर दौड़ गयी. सबस्टेशन में कार्यरत अभिनाश मिंज, जीत वाहन तिर्की, सुशील गुड़िया, देवेंद्र नाग, अनिल नाग, भुनेश्वर नाग, साहिल बारिक, विश्राम समद आदि कर्मियों ने बताया कि विद्युत सबस्टेशन का फ्यूज, ब्रेकर आदि सभी सिस्टम फेल हो जाने के कारण यह घटना घटी. कर्मियों ने बताया कि स्वीच, पैनल, ब्रेकर के जर्जर हो जाने की सूचना विभाग के सहायक अभियंता को दी जा चुकी है. किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कर्मियों ने बताया कि वर्षों पूर्व सुरक्षा सामग्री दी गयी थी, जो खराब हो चुकी हैं.

Read more

Local News