सरायकेला: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने फुफेरे भाई कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी के श्राद्ध क्रम में शामिल होने चांडिल पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, झामुमो संरक्षक रूपी सोरेन भी मौजूद रहीं.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़े भाई कपूर टुडू की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद रूपी सोरेन ने कपूर टुडू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री परिवार के सदस्यों से भी मिले और बातचीत की.
झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर झामुमो के कई वरीय नेता और कई विधायक मौजूद रहे. जिनमें मुख्य रूप से ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक सह झामुमो नेता लक्ष्मण टुडू, गणेश महाली समेत अन्य झामुमो नेता मौजूद रहे.
साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन की सूचना पर सरायकेला जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही. मौके पर सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मुकेश लुनायत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. मुख्यमंत्री चांडिल में तकरीबन 2 घंटे तक रुके. इसके बाद रांची के लिए रवाना हो गए.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी का निधन पिछले दिनों बीमारी के चलते हो गया था. इससे पूर्व मुख्यमंत्री उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे.