Wednesday, March 19, 2025

कतरास में रिटायर्ड कोल कर्मी के घर में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

Share

बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी के घर में आग लग गयी. आग में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गये. 15 से 20 लाख के नुकसान का अनुमान है

धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के तेलियाबांध आमटांड़ में एक आवास में बुधवार अपराह्न 11 बजे आग लग गयी. इसमें घर में रखे सभी सामान जलककर खाक हो गये. सूचना मिलने पर कतरास के थानेदार असीत कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आस-पड़ोस के लोगों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

Katras Fire News Dhanbad Today

11 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग

भुक्तभोगी मेवालाल प्रमाणिक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) सिजुआ क्षेत्र से रिटायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि दिन में 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. उस समय पत्नी और एक बच्चा घर पर था. देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों से घिर गया.

घर में रखे सभी सामान जलकर राख

मेवालाल ने कहा कि घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. इसमें टेलीविजन, बेड, सोफा सेट सहित दर्जनों कीमती सामान शामिल हैं. पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाया गया. मेवालाल प्रमाणिक ने 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान की बात कही है.

Read more

Local News