Wednesday, January 22, 2025

कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल

Share

लखीसराय. शहर के नया बाजार गौशाला गली स्थित एसटीएस कंप्यूटर सेंटर द्वारा मंगलवार को संस्थान के संस्थापक दिवंगत शिव प्रसाद बरहपुरिया के स्मृति में 150 जरूरतमंद लोगों के बीच चूड़ा-तिलकुट व कंबल का वितरण किया. संस्थान के डायरेक्टर नीतेश गुप्ता ने बताया कि उनका संस्थान जल्द ही वस्त्र दान केंद्र पंजीकरण कराने का निर्णय लिया है. इस केंद्र का प्रयास होगा कि गरीबों, असहायों एवं निर्धनों का सर्वे कराकर उनके बीच हरमाह वस्त्र दान करेगा. मंगलवार को स्व शिव प्रसाद बरहपुरिया की पत्नी मंजू देवी, जुली कुमारी, माहुरी वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष शशिबाला भदानी, पिंटू कुमार, रोटी बाला आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार एवं एसटीएस कंप्यूटर एजुकेशन के सदस्यों ने 150 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किया. ठंड के मौसम में चूड़ा-तिलकुट व कंबल पाकर लोगों उन्हें दुआएं दी.

Read more

Local News