औराई: थाना क्षेत्र के अतरार गांव में संतोष सिंह के घर शराब अनलोडिंग की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव में संतोष सिंह के घर शराब अनलोडिंग की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान हथौड़ी थाना के शाहपुर निवासी मणिशंकर कुमार, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार और औराई थाना के अतरार निवासी गोलू कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से 207.75 लीटर विदेशी शराब , दो लक्जरी कार व दो बाइक बरामद की है. कई धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. शराब बरामदगी को लेकर गिरफ्तार चारों समेत 13 धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: ग्रामीण एसपी विद्या सागर
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव में संतोष सिंह के घर पर शराब की खेप अनलोड किया जा रहा है. थानेदार राजा सिंह ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए छापेमारी के लिए पहुंचा. पुलिस टीम को देखते ही शराब अनलोड कर रहे धंधेबाज भागने लगा. इसमें से चार धंधेबाज को खदेड़ कर पकड़ लिया. बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. मौके से दो कार व दो बाइक को जब्त किया गया था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि वहां और भी शराब की खेप अनलोड की जानी थी. मणिशंकर पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है.