ऑटो सवार महिला के बैग से आभूषण चुराया, एक गिरफ्तार
महिला के शोर मचाने पर चारों आरोपी भागने लगे, तीन फरार मीनापुर : मीनापुर अस्पताल चौक के समीप मंगलवार देर शाम ऑटो सवार महिला के बैग से बदमाशों ने आभूषण चोरी कर लिया. महिला नीतू कुमारी ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि तुर्की खरारू से आटो से मुफ्फरपुर स्थित अपनी ससुराल जा रही थी. हॉस्पिटल चौक के समीप चार व्यक्ति ऑटो पर सवार हो गये. कुछ दूर आगे जाने पर देखा कि ऑटो के पीछे रखे मेरे बैग की चैन खुली थी. जब चिल्लाने लगी तो चारों भागने लगे. ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया़ वहीं तीन बदमाश फरार हो गये. मेरे बैग से सोने का मंगटिका, पायल, नथिया सहित लगभग 60 हजार के आभूषण लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि बोचहां थाना क्षेत्र के भरोसी सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा.