Sunday, May 25, 2025

ऑटो की टक्कर में बाइक सवार युवक जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर

Share

टंडसपुर गांव के पास रविवार की दोपहर ऑटो के टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी सूरज कुमार(25 वर्ष) रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव निवासी राजमंगल सिंह का पुत्र है.

सीतामढ़ी. बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव के पास रविवार की दोपहर ऑटो के टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी सूरज कुमार(25 वर्ष) रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव निवासी राजमंगल सिंह का पुत्र है. स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ऑटो जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, जख्मी पलंबर मिस्त्री का काम करता है. काम के सिलसिला में वह घर से बथनाहा काम के सिलसिला में बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ऑटो से बाइक की टक्कर हो गयी.

Table of contents

Read more

Local News