Friday, March 28, 2025

एसीबी ने मनरेगा बीपीओ को घूस लेते गिरफ्तार किया है. गढ़वा से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

Share

पलामू: मनरेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. घूस लेने के आरोप में गढ़वा से एक मनरेगा बीपीओ को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बीपीओ से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद बीपीओ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

रिश्वत लेते हुए मनरेगा बीपीओ गिरफ्तार

पूरे मामले में शिव शंकर राम की तरफ से पलामू प्रमंडलीय एसीबी से शिकायत की गई थी. शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप लगाकर 12 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभु कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रभु कुमार गढ़वा के बड़गड़ के गड़िया गांव के रहने वाले हैं. प्रभु कुमार गढ़वा के रमना प्रखंड में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर तैनात थे.

पलामू एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. 2025 में पलामू पर प्रमंडलीय एसीबी की टीम घूस लेने के आरोप में तीन से अधिक लोक सेवकों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के घर की तलाशी भी ली थी.

गढ़वा के रमना के रहने वाले शिवशंकर राम के मां के नाम पर मनरेगा के तहत डोभा का निर्माण कार्य हो रहा था. डोभा के निर्माण कार्य के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र पर मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभु कुमार को हस्ताक्षर करना था. आरोप है कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभु राम उपयोगिता प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे.

acb-arrested-mnrega-bpo-from-garhwa-while-taking-bribe-in-palamu

Read more

Local News