Monday, March 3, 2025

एसीबी ने बोकारो के पपलो पंचायत के मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Share

ACB arrested head of Paplo

धनबाद: एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया.

मुखिया पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था. रिश्वतखोर मुखिया को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे धनबाद कार्यालय ले गई. आरोपी मुखिया से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यह दस हजार रुपये की रिश्वत की पहली किस्त थी. मुखिया ने कुल 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की रकम दो किस्तों में देने पर सहमति बनी थी.

एसीबी के डीएसपी बिनोद कुमार महतो ने बताया कि मुखिया पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदक से जीरो टैग के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. आवेदक इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ था. साथ ही वह रिश्वत देना नहीं चाहता था. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मुखिया के खिलाफ एसीबी में शिकायत की.

डीएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की. जांच के दौरान एसीबी ने मामले को सत्य पाया. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया. मुखिया को रिश्वत की रकम दस हजार रुपये दो किस्तों में देने की बात तय हुई. आज मुखिया ने आवेदक को पहली किस्त लेने के लिए अपने घर बुलाया था. टीम ने मुखिया के घर पर छापेमारी की. मुखिया ने तय शर्तों के मुताबिक रिश्वत की रकम ली. जिसके बाद एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Read more

Local News