Saturday, May 17, 2025

एसडीपीओ को रेहला थाना में घुसने से रोकना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, SP ने लिया एक्शन

Share

विश्रामपुर में रेहला थाना प्रभारी को एसडीपीओ को थाने में प्रवेश करने से रोकने पर निलंबित कर दिया गया। एसपी रीष्मा रमेशन ने थाना प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की। एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी अवैध बालू खनन के एक ट्रैक्टर को लेकर थाने गए थे जहां उन्हें रोका गया। संतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

पलामू ; विश्रामपुर एसडीपीओ को रेहला थाना में घुसने से रोकना थाना प्रभारी को महंगा पड़ा। इस मामले में एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

दरअसल, पूरा मामला बुधवार की रात का है, जब विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा। वह ट्रैक्टर को लेकर रेहला थाना गए, लेकिन थाने के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था।

एसडीपीओ ने तत्काल थाना प्रभारी को कॉल किया, लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान एसडीपीओ ने मौके पर तैनात ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से जानकारी ली। जिसमें उनको बताया गया कि थाना प्रभारी के निर्देश पर गेट पर ताला लगा हुआ है

इस मामले में एसडीपीओ ने रिपोर्ट बनाकर एसपी को दी। जिसके आधार पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर शहर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर गुलशन बिरुआ को रेहला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने शुक्रवार को थाना प्रभारी के पद पर योगदान दे दिया। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करना है। पुलिस हमेशा सेवा कार्य के लिए तत्पर है।

Read more

Local News