Monday, March 31, 2025

एमएस धोनी ने रचा इतिहास, सुरेश रैना का ये महारिकॉर्ड किया अपने नाम

Share

MS Dhoni ने आरसीबी के खिलाफ 30 रनों की तूफानी पारी खेलते ही सुरेश रैना का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 17 साल बाद हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य के जवाब में सीएसके की टीम 146 रन ही बना पाई और 50 रनों से मैच हार गई. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी ने सीएसके के पूर्व स्टार सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

CSK के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धोनी
आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके को भले ही बड़ी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, दाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 16 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के साथ ही धोनी आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने पुराने साथी और बेस्ट फ्रेंड सुरेश रैना के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

धोनी ने तोड़ा रैना का महारिकॉर्ड
43 वर्षीय पूर्व कप्तान धोनी 2008 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं. उनके नाम अब 236 मैचों में 4699 रन दर्ज हो गए हैं. धोनी ने सुरेश रैना के 2008 से 2021 के बीच फ्रेंचाइजी के लिए 176 मैचों में बनाए गए सर्वाधिक 4687 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस लिस्ट में धोनी और रैना CSK के अन्य बल्लेबाजों से बहुत आगे हैं. इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस (2721) रनों के साथ तीसरे और रुतुराज गायकवाड़ (2433) रन बनाकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

  1. एमएस धोनी – 236 मैच – 4699 रन
  2. सुरेश रैना – 176 मैच – 4687 रन
  3. फाफ डु प्लेसिस – 92 मैच – 2721 रन
  4. रुतुराज गायकवाड़ – 68 मैच – 2433 रन
  5. रविंद्र जडेजा – 174 मैच – 1939 रन

CSK vs RCB कैसा रहा मैच का हाल ?
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए (197/7) के साथ एक बड़ा स्कोर बनाया. आरसीबी के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में (146/8) का स्कोर ही बना पाई और 50 रनों से मैच हार गई. यह सीएसके की 2008 के बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ पहली हार है.

MS Dhoni

Read more

Local News