Monday, March 31, 2025

एडवांस बुकिंग में ‘किसी का भाई किसी की जान’ से आगे निकली ‘सिकंदर’, सलमान की फिल्म की हुई इतनी कमाई

Share

सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में फिल्म किसी का भाई किसी का जान को पीछे छोड़ दिया है.

 साल 2025 की अब तक सबसे बड़ी मास एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग में कमाई बढ़ती जा रही है. ब्लैक सीट के साथ सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में 9 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सिकंदर को रिलीज होने में अभी दो दिन और बचे हैं. इस बीच सलमान खान की सिकंदर ने प्री-सेल्स में किसी का भाई किसी की जान को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार, 28 मार्च 3 बजे तक फिल्म सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में कमाई 9.50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं.

सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर ने अब तक 1,49,875 टिकट सेल कर दिए हैं. इसी के साथ फिल्म सिकंदर से सलमान खान ने अपनी ही फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्री-सेल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. किसी का भाई किसी की जान ने ओपनिंग डे के लिए 1,29,000 टिकट सेल कर 3.39 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 9.82 करोड़ रुपये (ब्लैक सीट के साथ) कमा लिए हैं, जबकि बिना ब्लैक सीट के फिल्म ने 4.37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी. यह पहली बार जब सलमान और रश्मिका को पर्दे पर साथ में देखा जाएगा. सिकंदर को एआर मुरुगदास ने बनाया है, जो आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉलीडे दे चुके हैं. सलमान खान इस ईद अपने फैंस के लिए 30 मार्च को सिकंदर का तोहफा थिएटर में देने जा रहे हैं.

Sikandar Advance Booking Day 4

Table of contents

Read more

Local News