Wednesday, January 22, 2025

एचएमपीवी क्या भारत में फैल सकता है, कितनी ख़तरनाक है ये बीमारी?

Share

डॉक्टरों ने कहा है कि एचएमपीवी या ह्यूमन मेटा न्यूमोनिया वायरस कोविड-19 जितना हानिकारक नहीं है. बेंगलुरु में दो शिशुओं में वायरस का पता चलने पर दहशत फैलने के बीच डॉक्टरों ने अपनी राय ज़ाहिर की है.

तीन और आठ महीने के शिशुओं को शहर में एचएमपीवी के लिए पॉज़िटिव पाया गया था. अब इनकी हालत ठीक है. इन बच्चों का इलाज एक निजी बैपटिस्ट अस्पताल में हुआ.

दरअसल, तीन महीने की बच्ची को शनिवार को छुट्टी दे दी गई और आठ महीने के बच्चे को मंगलवार को छुट्टी दे दी जाएगी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने औपचारिक रूप से घोषणा की है कि दोनों शिशुओं में ब्रोन्कोन्यूमोनिया का इतिहास रहा है और कई सांस संबंधी बीमारियों की नियमित निगरानी के दौरान उनमें ये वायरस पाया गया है.

Read more

Local News