एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए एक-एक नयी फ्लाइटें एक जून से शुरू करेगी. दाेनाें फ्लाइटों की बुकिंग शुरू हाे गयी है.
पटना : एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए एक-एक नयी फ्लाइटें एक जून से शुरू करेंगी. दाेनाें फ्लाइटों की बुकिंग शुरू हाे गयी है. दाेनाें फ्लाइटें 180-180 सीटर हैं और दाेनाें में चार-चार सीटें बिजनेस क्लास की हैं. एक जून काे पटना से गुवाहाटी के बिजनेस क्लास का किराया 12,500 रुपये है, इकाेनाॅमी क्लास का 7400 रुपये. पटना से हैदराबाद के बिजनेस क्लास का किराया एक जून काे 11,600 रुपये और इकाेनाॅमी क्लास का 6600 रुपये है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमानों की संख्या नौ से बढ़कर 11 हाे जायेगी
एक जून से पटना एयरपाेर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की संख्या नौ से बढ़ कर 11 हाे जायेगी. पटना से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट फिलहाल हिंडन, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, दिल्ली और काेलकाता के लिए है. एक जून से एयर इंडिया की हैदराबाद के लिए दो फ्लाइटें हाे जायेंगी, जबकि गुवाहाटी के लिए पहली फ्लाइट हाेगी. अभी पटना से हैदराबाद के लिए पांच फ्लाइट और गुवाहाटी के एक फ्लाइट चल रही है.
गर्मी की छुट्टी में हिल स्टेशनों का बढ़ने लगा हवाई किराया
गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशनों का अभी से हवाई किराया बढ़ने लगा है. पटना से किसी हिल स्टेशन की सीधी फ्लाइट नहीं है. इसलिए यहां से हिल स्टेशन जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर ही जाना पड़ता है. पटना से देहरादून के सबसे तेज कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया एक जून के लिए 9837 रुपये है और इससे देहरादून तक पहुंचने में 4.05 घंटे का समय लगेगा, जबकि सबसे सस्ती फ्लाइट 6776 रुपये में मिलेगी और यह सात घंटे का समय लेगी. एक जून को हिमाचल के कल्लू घाटी जाने के लिए भी सबसे तेज कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए 9837 रुपये व सबसे सस्ती फ्लाइट के लिए 6776 रुपये किराया देना होगा. सबसे तेज कनेक्टिंग फ्लाइट सात घंटे, जबकि सबसे सस्ती फ्लाइट 4.05 घंटे का समय लेगी. गोवा के लिए सीधी विमान सेवा कुछ महीनों से बंद है. ऐसे में वहां तक जाने के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट का ही सहारा लेना पड़ेगा. एक जून को वहां जाने वाली सबसे तेज कनेक्टिंग फ्लाइट का विमान का किराया 8644 रुपये है और यह 4.45 घंटेे का समय लेता है, जबकि सबसे सस्ती कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 8308 रुपये है और यह 11.20 घंटेे का समय लेती है.