Friday, March 21, 2025

एक्शन में कृषि मंत्रीः ओलावृष्टि से फसल नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने का दिया निर्देश

Share

ओलावृष्टि को लेकर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने निर्देश दिया है. जिसको लेकर डीसी द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

रांची: राजधानी रांची सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ साथ ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचा है.

इस स्थिति को देखते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर के सभी पांच प्रखंड सहित राज्य भर में बारिश और ओलावृष्टि से फसल की हुई नुकसान का आकलन कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

Agriculture Minister directed to assess crop damage and provide compensation due to hailstorm in Jharkhand

वहीं राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने वज्रपात और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का बहुत जल्द मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया है.

कृषि मंत्री ने की आपदा प्रबंधन मंत्री से बात

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फसल नुकसान का मुआवजा राशि भुगतान को लेकर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी से वार्ता की है. फसल नुकसान को लेकर कृषि मंत्री के निर्देश पर मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंडों के अधिकारियों ने आकलन शुरू कर दिया है.

Agriculture Minister directed to assess crop damage and provide compensation due to hailstorm in Jharkhand

मांडर विधानसभा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद कृषि मंत्री ने अधिकारियों को फसल नुकसान का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर जिला मुख्यालय में फसल नुकसान के आकलन से संबंधित रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश और ओलावृष्टि में खेत में लगी फसल को भारी नुकसान की शिकायत लगातार मिल रही है. रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उनके फसल नुकसान का मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आश्वस्त किया है कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसल नुकसान का सरकार बहुत जल्द उचित मुआवजा भुगतान करेगी.

Agriculture Minister directed to assess crop damage and provide compensation due to hailstorm in Jharkhand

शाम से हो रही झारखंड में झमाझम बारिश

20 मार्च की शाम से ही रांची और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के साथ साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई है. शुक्रवार शाम से ही रांची जिले के कई भाग में हो रही बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में लगी किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

ऐसे में रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिला के सभी को अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान का समस्त आकलन करने और मुआवजा भुगतान के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

Agriculture Minister directed to assess crop damage and provide compensation due to hailstorm in Jharkhand

Read more

Local News