Sunday, March 9, 2025

उसरी फॉल नहाने गया किशोर डूबा, हो गयी मौत

Share

गिरिडीह जिले के उसरी जलप्रपात में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए 17 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित उसरी जलप्रपात में नहाने गये 17 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक किशोर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित मौर्यपुरी कॉलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज के रूप में हुई है.

ट्यूशन जाने के लिए कहकर घर से निकला था प्रिंस

प्रिंस ने माता-पिता से कहा था कि वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा है. इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ उसरी वाटर फॉल नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. प्रिंस को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. प्रिंस डूबने गया. घटना की जानकारी पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक का शव बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बेटे का शव देखते ही परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे.

दोस्तों ने फोन पर दी घटना की जानकारी

मृतक के नाना अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रिंस रविवार को सुबह 8:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ ट्यूशन जाने के लिए निकला था. घंटों बाद भी घर नहीं आया, तो सभी लोग इधर-उधर फोन करके पता करने लगे. 1 बजे के आसपास उसके एक दोस्त का फोन आया कि प्रिंस डूब गया है. उन्होंने बताया कि उनके दामाद बीएसएफ में जवान हैं और वह बंगाल में पोस्टेड है. उनका घर जमुआ थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में है, लेकिन सिहोडीह में ही घर बनाकर रह रहे हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और उसके शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की पड़ताल जारी है.

Read more

Local News